How to get adsense approval in website in hindi Important Tips 2021

How to get adsense approval in website [Website में AdSense का Approval कैसे पाएं?]

हेलो दोस्तों आपका स्वागत है हमारे इस Blog Lets Web Learn पर ।

मेरा नाम है शुभम और आज मैं आपको इस Blog में बताने वाला हूं कि आप अपनी Website के लिए Google AdSense का Approval कैसे ले सकते हैं?

वैसे तो आप में से कई लोगों ने अपनी Website जब बनाई होगी तो उसमें Google AdSense का Approval लेने के लिए कोशिश की होगी।

लेकिन अधिकतर आपको निराशा ही मिलती है उसका कारण यह है कि आप अपनी Website को Google AdSense के Approval के लिए तैयार नहीं करते हैं और AdSense Approval के लिए Website को Submit कर देते हैं, इसलिए आपकी Website पर Google AdSense का Approval नहीं मिलता है ।

तो आज की इस Article में हम यही सब Discuss करेंगे और Detail में आपको समझाएंगे कि आप C-Panel Website या फिर Blogger या फिर WordPress Website में Google AdSense का Approval कैसे ले सकते हैं?

इसके साथ हम AdSense Approval के लिए कुछ Important Tips को भी बताएंगे।

तो चलिए जानकारियां पढ़ते हैं AdSense Approval के लिए.


Get AdSense Approval
Adsense Approval


Website में AdSense Approval के लिए आवश्यक शर्तें

  • आपका एक AdSense Account होना चाहिए।
  • आपकी उम्र कम से कम 18 साल की हो।
  • आपके पास एक Custom Domain वाली Website होनी चाहिए या फिर Blogger Website होनी चाहिए।

How to get adsense approval in website [Website में AdSense का Approval कैसे पायें]

हम भी अपनी Website में AdSense का Approval पा सकते हैं।

बस इसके लिए हमें कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जो कि हम आगे बताने वाले हैं।


1.Website में High Quality Content को लिखें -

इसका मतलब है कि आप अपनी Website में जितना अच्छा हो सके उतना अच्छा Content लिखें और किसी भी Website से या का किताब से Article लिखने के लिए Copy, Paste ना करें।

Google AdSense को सब पता होता है तो वह आसानी से जान जाता है कि आपने इस Content को किसी Website से Copy किया है या फिर आपने किसी Book से इसको लिखा है।

इसलिए आप अपने से अपना आर्टिकल खुद लिखें।

आप ज्यादा से ज्यादा है यह कोशिश कीजिए कि आप ऐसा Article लिखे जो इंटरनेट में ना मिले या फिर मिले भी तो बहुत ही कम Websites में।

Website में Article लिखने के बाद उसका Copyright भी Check करें की कहीं वह किसी भी Website से Match तो नहीं हो रहा है।


2. Website के लिए कितनी post लिखें

अधिकतर लोग इसी में Confuse रहते हैं कि वह अपनी Website के लिए 20 Post लिखें या 30 Post लिखें या फिर 50 Post लिखें क्योंकि कई लोग को 10 Post में भी AdSense का Approval मिल जाता है तो वहीं कई लोगों को 50 Post में भी AdSense का Approval नहीं मिलता है।

मेरे हिसाब से आप को कम से कम 30 Article अपने Website में लिखना चाहिए अगर आप अच्छा Content लिखते हैं और 30 Article अपनी Website में लिख देते हैं तो आपको AdSense Approval मिल ही जाएगा।


3. Website को Webmaster Tool से जोड़ें

यह सबसे Important होता है कि आपकी वेबसाइट Webmaster Tool से जुड़ी हुई हो।

अगर आपकी Website, Webmaster Tool से नहीं जुड़ी हुई होगी आपकी Website Rank नहीं करेगी।

इसलिए Google AdSense का Approval लेने के लिए आपको अपनी Website को Webmaster Tool से जोड़ना होगा और सभी Article को Index कराना होगा।


4. Website को Google AdSense के लिए अच्छे से Apply करें।

कई लोग अपनी Website को Google AdSense में अप्लाई करते हैं पर वह AdSense के Code को अपनी Website में नहीं लगाते हैं और ना ही अपनी Website को पूरी तरह से अच्छे से AdSense के लिए अप्लाई करते हैं ।

इसलिए उनकी Website Reject हो जाती है ।

तो आप यह ध्यान दें कि जब भी आप अपनी Website को Google AdSense के लिए लगाएं तो उसमें आप AdSense के Code को अवश्य लगाएं और अच्छे से चेक कर लें कि आप की Website , AdSense से Connect हुई है या नहीं।


इस Post में आपने क्या सीखा?

तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने सीखा की आप अपनी Website में AdSense का Approval कैसे ले सकते हैं?

इत्यादि Information के बारे सीखा।


आशा करते हैं आपको LetsWebLearn का यह आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी Share करें और हमारे इस Post में आपको कौन सी चीज सबसे अच्छी लगी यह हमें Comment करके अवश्य बताएं।

धन्यवाद

आपका मित्र

शुभम शुक्ला।

Comments

Popular posts from this blog

Website के लिए Pages कैसे Create करें?

How to set custom theme in blogger in hindi 2021

How to install plugins in wordpress in hindi 2021