How to edit menu in blogger in Hindi 2021

How to edit menu in blogger website [Hindi ]

हेल्लो दोस्तों मैं हूँ शुभम और आपका स्वागत है हमारे इस ब्लॉग पर । आज मैं आप सभी bloggers को ब्लॉगर में Menu कैसे एडिट करते हैं के बारे में full जानकारी दूंगा वह भी Step by Step.।

तो हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़ें क्योंकि इस पोस्ट में हम Blogger की Menu को कैसे एडिट करते हैं , उसमें title एवं links को कैसे add करते हैं, menu के अंदर Submenu कैसे बनाते हैं , सभी जानकारियों को डिटेल्स में बताऊंगा।

तो समय ज्यादा न गवाते हुए post start करते हैं।

Menu Edit
Edit Menu


Why it is important to edit blogger's menu properly - ब्लॉगर का मेनू सही से एडिट करना क्यों जरुरी है

सभी नए ब्लॉगर्स अपने नए ब्लॉग पर Google AdSense का approval पाना चाहते हैं पर अधिकांश ब्लॉगर्स अच्छी theme नहीं लगते हैं या फिर वे theme तो अच्छी लगा देते हैं पर उसमें menu एवं submenu को अच्छे से सेट नहीं करते हैं इसलिए उन्हें Google AdSense का approval नहीं मिल पता है।

तो इसलिए हमें Blogger के menu को सही से edit करना जरूरी है इससे अगर कोई user हमारी वेबसाइट पर आता है तो वह हमरे menu से posts को अच्छे से एवं आसानी से find कर सकता है।

अतः हमें अपने Blogger में Menu को सही ढंग से ,लगाना चाहिए अन्यथा आपको कभी भी Google AdSense का approval नहीं मिलेगा साथ ही साथ आपके ब्लॉगर में आने वाले users को आपके content ढूंढने में कठिनाइयों का सामना करना पद सकता है जिससे वे users आपकी वेबसाइट में दुबारा नहीं आएंगे।


Steps to Edit Menu in Blogger - ब्लॉगर में मेनू को कैसे एडिट करें स्टेप्स

अगर आप भी अपने ब्लॉगर में Menu को बेहतरीन बनाना चाहते हैं और उसमें अच्छे से सभी links को लगाना चाहते हैं ताकि जब भी कोई यूजर आपकी वेबसाइट यानी की ब्लॉगर में आये तो उसे आपकी posts ढूंढने में कोई भी कठिनाई न हो , तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने Blogger के Menu को आसानी से एडिट कर सकते हैं और अपने ब्लॉगर पर Google AdSense का Approval लेने के मौके को बढ़ा सकते हैं।

ब्लॉगर में Menu को एडिट करने के 3 मुख्य स्टेप्स हैं

  • डिफ़ॉल्ट Menu items को delete करना
  • मेनू items को ऐड करना
  • ब्लॉगर में Menu एवं Submenu बनाना

Step 1 - डिफ़ॉल्ट Menu items को delete करना

ब्लॉगर में मेनू को एडिट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने ब्लॉगर के डैशबोर्ड में लॉगिन हो जाना होगा इसके बाद लेआउट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद main menu में बने एडिट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

अब आपके स्क्रीन में एक पॉपअप खुल जायेगा जिसमे सभी मेनू लिंक्स एवं लिंक्स के लिए टाइटल्स होंगे।

आपको इन सभी मेनू आइटम्स को एक एक कर के डिलीट करना है इसके लिए मेनू आइटम में बने डिलीट के Icon पर क्लिक करें जिससे मेनू आइटम डिलीट हो जायेगा इसी तरह सभी मेनू आइटम्स को डिलीट कर दीजिये।


Step 2 - Menu items को ऐड करना

सभी डिफ़ॉल्ट मेनू आइटम्स के डिलीट हो जाने के बाद अब हमें नए मेनू आइटम्स को ऐड करना होगा।

नए मेनू आइटम्स को ऐड करने के लिए ADD A New ITEM पर क्लिक करना है इसके बाद 2 बॉक्सेस खुल जायेंगे जिसमे पहले बॉक्स पर लिखा होगा "Site Name " और दूसरे बॉक्स पर Site Url लिखा होगा.।

आपको पहले वाले बोक्सस [जिसमे साइट नाम लिखा है,] में अपने पहले मेनू आइटम का नाम लिखना है जैसे की अगर आप अपने ब्लॉगर में कोई टॉपिक लिखे हैं तो उसका नाम लिख सकते हैं.।

इसके बाद दूसरे वाले बॉक्स [जिसमे साइट यूआरएल लिखा हुआ होगा] में अपनी उस post या category का यूआरएल paste करना होगा जिसका आपने title लिखा है।

इसके बाद save के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

इसी तरह दूसरा मेनू आइटम ऐड करने के लिए फिर से ADD A New ITEM पर क्लिक करना है। इसके बाद फिर से 2 बॉक्सेस खुल जायेंगे जिसमे पहले वाले में आपको मेनू आइटम का नाम लिखना है और दूसरे वाले में उसका यूआरएल लिखना है।

इसी तरह आप जितने चाहे उतने और मेनू आइटम्स को ऐड कर सकते हैं।


Step 3 - Blogger में Menu एवं Submenu बनाना

Menu के अंदर Submenu बनाने के लिए आपको site name वाले बॉक्स में नाम के पहले एक अंडरस्कोर (_) लगाना होगा और इसे जिस Menu का सबमेनु बनाना है उसके just नीचे रखना पड़ेगा।

इसी तरह यदि आप किसी Submenu का Submenu बनाना चाहते हैं तो आपको site name वाले बॉक्स में नाम के पहले दो अंडरस्कोर (__) लगाना होगा और इसे जिस Submenu का Submenu बनाना है उसके just नीचे रखना पड़ेगा।


तो दोस्तों आपको हमारी दी हुई जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और हमारी ब्लॉग पर प्रतिदिन Visit करते रहें क्योंकि हम आपके लिए ऐसी ही जानकारी पोस्ट करते रहते हैं।

अगर आपको कोई भी dout हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स के द्वारा कमेंट कर सकते है या फिर आप हमें कांटेक्ट पेज के द्वारा कोन्टक्ट भी कर सकते हैं।

धन्यवाद

आपका मित्र

शुभम शुक्ल।

Comments

  1. Aapne acche se samajhaya hai ki blogger me menu kaise edit karen. Thanks LETSWEBLEARN

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Website के लिए Pages कैसे Create करें?

How to set custom theme in blogger in hindi 2021

How to install plugins in wordpress in hindi 2021