How to add table of content in blogger in hindi 2021

How to add Table Of Content in blogger (blogger me table of content kaise lagayen ?)

Hello दोस्तों मेरा नाम है शुभम शुक्ला और आपका स्वागत है हमारे इस ब्लॉग Letsweblearn पर ।

तो दोस्तो आज हम अपने bloggers के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आये हैं।

इस ब्लॉग आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपने Blogger में एक सुंदर Table Of Content कैसे लगा सकते हैं जिससे कि आपके blogger में जितनी भी posts हैं वह न केवल सुंदर दिखेगी बल्कि आपके blogger में आने वाले यूज़र्स भी आपकी post के सभी Important Title एवं Headings के बारे में आसानी से समझ सकेंगे और आपकी post में सभी topics एवं Subtopics को आसानी से ढूंढ सकते हैं । Blogger में Table of Content लगाने से आपके page का SEO बढ़ता है और आपके Blogger Page या Posts के Search Engine में ऊपर आने के Chance ज्यादा हो जाते हैं।

तो आज Lets web learn की इस post में आप blogger me table of content kaise lagayen को पूरा विस्तार में समझेंगे वह भी एक एक Steps के साथ।

इसलिए Post को पूरा पढें ताकि आपसे अपने Blogger में Table Of Content लगाने में कोई भी गलती न हो ।


Table Of Content In Blogger
table of content


Why add table of content is necessary

तो दोस्तों blogger में table of content कैसे लगाते हैं यह जानने से पहले हमें यह जरुर जान लेना चाहिए कि blogger में table of content लगाना क्यों आवश्यक है?

हमारे कई ऐसे blogger मित्र हैं जो अपने Blogger की post में Table of content लगाना चाहते हैं। वे अपने blogger की पोस्ट में एक WordPress वेबसाइट की तरह table of content लगाना चाहते हैं ।

table of content एक blogger की शोभा को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है ।

जी हां अगर आप अपने blogger की पोस्ट में table of content लगाते हैं तो आपकी blogger पोस्ट भी एक वर्डप्रेस वेबसाइट की पोस्ट की तरह दिखेगी।

तो friends अब तो आप सभी जान ही गये होंगे कि blogger में table of content लगाना क्यों जरूरी है।


How to set table of content in blogger in hindi

यह जान लेने के बाद कि blogger में table of content लगाने से हमारी ब्लॉग पोस्ट एक SEO से परिपूर्ण होगी और Search Engine में इसके ऊपर आने की संभावना अधिक रहती है , अब हम यह सीख लेते हैं कि Blogger में Table of content कैसे लगाएं ।

अधिकांश लोग जब अपने blogger में table of content लगाने के लिए जाते हैं तब वे table of content के Code को गलत तरीके से लगा देते हैं जिससे यह होता है कि हमारे ब्लॉग पोस्ट का SEO एवं सुंदरता अधिक होने की बजाय और कम हो जाती है ।

अतः blogger में table of content को कैसे लगाए यह जानना के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े ।


Steps of adding table of content in blogger in hindi 2021

blogger में सही ढंग से एक सुंदर और आकर्षक Table of content लगाने के लिए आपको कुछ Step को फॉलो करना होगा ताकि blogger में table of content लगाते समय आपसे कोई भी गलती न हो ।

Blogger में Table of content लगाने के मुख्य Steps निम्न हैं

Step 1

सबसे पहले आपको अपने Blogger के Dashboard पर लॉगिन हो जाना है ।

Step 2

अब आपको blogger के Sidebar में बने Theme वाले Tab पर क्लिक करना है।

Step 3

इसके बाद Customize के बगल में बने Down Arrow के चिन्ह पर click करना है।

Step 4

अब आपके सामने 4 या 5 Options दिखेगा उसमे Edit Html वाले ऑप्शन पर क्लिक करिये।

Step 5

इसके बाद Screen में blogger के Theme का code दिखेगा ।

आपको Ctrl + f button को एक साथ दबाना है।

इसके बाद search Box आ जायेगा।

Step 6

Search Box में नीचे लिखी हुई लाइन को लिखिए -

<data:post.body/>

और enter बटन दबाइये ।

जैसे ही आप कीबोर्ड से एंटर बटन दबाएंगे यह उस जगह ले जाएगा जहां पर ऊपर लिखी गई line है।

Step 6

ऊपर दी गई लाइन के पहले वाली line में अपने Blogger की Post के लिए Table Of Content के Code को paste कर दीजिए।

Step 7

अब ऊपर दाएं तरफ बने Save के आइकॉन पर क्लिक कर दीजिए।

और वापिस हो जाइए।

अब आपके Blogger की Post में Table Of Content सफलतापूर्वक लग चुका है।

आप अपने blogger की पोस्ट को open कर के देख सकते हैं कि यह table of content कितना सुंदर है।


तो फ़्रेंड्स आपको Lets Web Learn का यह आर्टिकल कैसा लगा हमें Comment Box में लिख कर जरूर बताएं ।

अगर आपके मन मे किसी भी तरह का कोई भी सवाल है तो वह भी आप हमसे contact Us page के द्वारा या comment box में लिखकर पूंछ सकते हैं।

तो इसी तरह एक नई जानकारी के साथ चलिए मिलते है किसी अन्य पोस्ट पर ।

धन्यवाद

आपका मित्र

शुभम शुक्ला

Comments

Popular posts from this blog

Website के लिए Pages कैसे Create करें?

How to set custom theme in blogger in hindi 2021

How to install plugins in wordpress in hindi 2021