How to place adsense ads in blogger in hindi 2021

How to Place Google AdSense Ads in Blogger? | ब्लॉगर में गूगल ऐडसेंस के विज्ञापन कैसे बनाये ?

हेलो दोस्तों आपका स्वागत है हमारे इस ब्लॉग में आज हम आपको यह बताने वाले हैं कि आप अपने Blogger में किस तरह से Google AdSense का Approval मिलने के बाद Ads को Place करेंगे अर्थात आप अपने Blogger में Google AdSense के Ads को कैसे लगाएंगे

अधिकांश नए Bloggers अपने Blogger में AdSense Approval पा लेते हैं पर वह Ads को किस तरह से लगाएं कि उनकी Earning ज्यादा हो यह नहीं जानते हैं ।

अगर आप भी अपने Blogger में Google AdSense के Ads को अच्छे से नहीं लगाएंगे तो आपकी भी Earning कम होगी ।

कुछ लोग तो ऐसे होते हैं जो अपने Blogger में Ads Place करना भी नहीं जानते हैं ।

कई लोग तो अपने Blogger में AdSense के Ads को कुछ इस तरह से लगाते हैं कि इससे उनकी Earning तो बढ़ने की ज्यादा संभावना होती है लेकिन यह Blogger की Post में आने वाले यूजर को उसके Content से Distract करता है

तो यह आर्टिकल उन सभी के लिए हैं जो अपने Blogger में Google AdSense के Ads को लगाना चाहते हैं ताकि उनकी Earning ज्यादा से ज्यादा हो सके ।

इस जानकारी को पूरा जानने के लिए हमारे Blog को पूरा पढ़ें ।


Ads placement in blogger
Blogger Ads


Requirements for ads placing in blogger

  • ब्लॉगर में आप तभी AdSense के Ads को लगाएं जब आपकी Blogger Website निम्न शर्तें पूरी करती हो -
  • आपका Blogger Website, AdSense में Approve होनी चाहिए।
  • आपके Blogger Website में कुछ ना कुछ यूजर Traffic आना चाहिए ।
  • आपको अपने Blogger को अपने से नहीं देखना है।


How to set google adsense ads in blogger

तो चलिए friends अब हम यह जान लेते हैं कि Blogger में आप Google AdSense के Advertisement को कैसे लगा सकते हैं

और उससे पैसा कैसे कमा सकते हैं।

आपको अपने Blogger में AdSense के Advertisement को लगाने के लिए कुछ Steps को Follow करना पड़ता है जिनकी मदद से आप अपने Blogger में AdSense के Ads को बेहतरीन तरीके से लगा सकते हैं और आपकी कमाई भी बढ़ा सकते हैं।

जैसे अगर आप अच्छे से Ads को लगाते हैं तो ज्यादा से ज्यादा यह संभावना होती है कि जो भी यूजर आपकी Blogger Website में आता है वह Ads को देखे ।


Steps for insert adsense ads in blogger

Step 1

सबसे पहले अपने AdSense में लॉगिन हो जाएं और Ads के सेक्शन पर क्लिक करें।

Step 2

इसके बाद By Ad unit वाले Option पर क्लिक करें और Display Ads पर क्लिक करें।

Step 3

अब आपके स्क्रीन में Ad unit का नाम लिखने के लिए आएगा उसमें अपनी Ad unit का अपने हिसाब से जो भी नाम रखना चाहते हैं उसे लिखें और Save पर क्लिक करें।

Step 4

इसके बाद Screen में Ad code आ जाएगा उसे Copy to snippet वाले ऑप्शन पर क्लिक करके Copy कर ले।

Step 5

अपने Blogger के Dashboard पर Log-in हो जाएं एवं Layout वाले सेक्शन पर जाएं।

Step 6

अब यहां पर आपको HTML गैजेट को Add करना है जिस भी स्थान पर आप Ads को लगाना चाहते हैं।

उदाहरण के लिए अगर आप भी Header के नीचे AdSense का Ad लगाना चाहते हैं तो आपको Header वाले Block में एक HTML gadget को Add करना होगा फिर उसमें अपने AdSense के Copy किए हुए Code को Paste करें।

इसी तरह जिस जिस स्थान पर आप AdSense के Add को लगाना चाहते हैं वहां पर एक HTML gadget को Add करें और अपने Ad unit के code को paste कर दें ।

तो अब आपके Blogger में ऐडसेंस कोड Successfully लग चुका है और आपके ब्लॉगर Website में कुछ देर बाद AdSense के Ads शो होने लग जाएंगे।


इस ब्लॉग पोस्ट से आपने क्या सीखा ?

तो दोस्तों letsweblearn की इस ब्लॉग पोस्ट में आपने सीखा कि आप अपने ब्लॉगर में ऐडसेंस के कोड को कैसे लगा सकते है एवं अपने Earning को कैसे बढ़ा सकते हैं।

इसी तरह जानकारी पाने के लिए हमारे ब्लॉगर में रोजाना visit करते रहें ।

तो आशा करता हूं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आप हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा तो आप हमें Comment करें और अगर आपको कोई भी सुझाव लेना या देना है तो आप हमें Contact form की मदद से संपर्क कर सकते हैं।

धन्यवाद

आपका मित्र

शुभम शुक्ला

Comments

Popular posts from this blog

Website के लिए Pages कैसे Create करें?

How to install plugins in wordpress in hindi 2021

How to add image slider in blogger in hindi 2021