How to set custom theme in blogger in hindi 2021

How to set own custom Theme in Blogger? (ब्लॉगर में अपने से बनाई हुई थीम कैसे लगाएं?)

हेलो दोस्तों मेरा नाम है शुभम और मैं स्वागत करता हूं आपका हमारे ब्लॉग Letsweblearn में ।

दोस्तों Lets web learn की आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपनी बनाई हुई Blogger की Theme को अपने Blogger में कैसे लगा सकते हैं?

तो दोस्तों कई लोग अपने ब्लॉग के लिए अपने से खुद की Theme Design करते हैं ताकि उनका Blogger और भी सुंदर और आकर्षक लगे ।

कुछ लोग अपने ब्लॉगर में अपने से अपना Style देने के लिए Theme को डिजाइन करते हैं या फिर वह एक प्रीमियम website की तरह अपने ब्लॉग को दिखाना चाहते हैं इसलिए वह अपने से Theme को बनाते हैं।

वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें अपने ब्लॉगर के लिए Theme बनाना नहीं आता है इसलिये वह किसी और से अपने Blogger के लिए Theme बनवा लेते हैं या फिर जो Online theme हैं फ्री एवं प्रीमियम वर्जन हैं उनको खरीद कर या फ्री में लोड करके अपने ब्लॉगर में लगाना चाहते हैं।

So, friends इसीलिए मैं आज यह जानकारी लेकर आया हूं कि आप अपने Blogger में किसी भी तरह की Theme को कैसे लगा सकते हैं चाहे वह आपकी Custom Theme हो या फिर कोई ऑनलाइन वाली Free Theme हो।

change Themes in Blogger
Blogger Theme


How to set theme in blogger

तो चलिए फ्रेंड अब आपको बता ही देते हैं कि Blogger में आप Theme को कैसे लगा सकते हैं क्योंकि जो Steps मैं आपको बताने वाला हूं उसमें अगर आप अपनी Custom Theme बनाते हैं तब भी उसे आप अपने Blogger Website में सेट कर सकते हैं और अगर आप ऑनलाइन से ली हुई Theme को लगाना चाहते हैं तब भी आप अपने ब्लॉगर में थीम लगा सकते हैं।

तो आपको Theme लगाने के लिए Just हमारे दिए गए कुछ Steps को फॉलो करना पड़ेगा इसके बाद आपकी Theme आपके Blogger में सेट हो जाएगी।


Steps for set blogger theme in hindi

Blogger Template लगाने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ Steps को follow करना जरुरी है ।

Step 1

सबसे पहले अपने Blogger के Dashboard में log-in हो जाए।

Step 2

इसके बाद Left side बने Sidebar में बने Layout वाले Section में जाएं।

Step 3

अब आपके Screen में Blogger का एक पेज खुल जायेगा जिसमें Customization के बगल में छोटा सा एक Down Arrow बना होगा उस Down Arrow पर क्लिक कीजिए।

Step 4

जैसे ही आप Down Arrow पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक छोटा सा Options की लिस्ट खुलेगी जिसमें चार या पांच ऑप्शन होंगे उन सभी Options में से Edit Html वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।

Step 5

अब आपके सामने आपके Blogger में लगी हुई Theme की पूरी HTML CODE और XML CODE दिखाई देगा ।

आपको इसे कंट्रोल + ए (Ctrl + A) करके Select All कर लेना है और Backspace या Delete बटन के द्वारा इसे Remove कर देना है।

Step 6

सभी CODE को हटाने के बाद अब आपको अपनी अपनी Theme जो कि आपने अपने से बनाई है या फिर Internet से ली हुई है उसका Code ओपन करेंगे और Ctrl +A के साथ Select All करेंगे और Ctrl + C से या Copy वाले Option से इसको Copy कर लेंगे।

Step 7

अब आपको वापस अपने Blogger में जाना है और जहां पर आपने सभी Code को रिमूव किया था वहीं पर जो Theme का Code आपने कॉपी किया है उसको Paste कर दीजिये।

और Right Side में बने Save के आइकॉन पर क्लिक कर देंगे।

तो अब आपकी Theme आपके Blogger में लग चुकी है और आप अपने Blogger Website को रिफ्रेश करके देख सकते हैं कि आप की Theme उसमें लग चुकी हैं और वह किसी दिख रही है।


इस पोस्ट में आपने क्या सीखा ?

तो मित्रों Lets Web Learn की इस Post

में आपने सीखा कि आप अपने Blog में किसी भी तरह की Theme को कैसे लगा सकते हैं?

आशा करता हूं कि आपको यह Article पसंद आया होगा तो कृपया हमें कमेंट करके यह अवश्य सूचित करें कि आपको हमारा यह Article कैसा लगा।

अगर आपके पास कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें Contact Form या फिर कमेंट बॉक्स में लिखकर अवश्य पूछ सकते हैं ।

तो चलिए मिलते हैं एक नई जानकारी के साथ।

धन्यवाद

आपका मित्र

शुभम शुक्ला

Comments

Popular posts from this blog

Website के लिए Pages कैसे Create करें?

How to install plugins in wordpress in hindi 2021