Web Designing के लिए प्रसिद्ध Languages

हेलो फ्रेंड्स मेरा नाम है शुभम और मैं आपका स्वागत करता हूं हमारे इस ब्लॉग Let's Web Learn की इस Post पर।

आज इस पोस्ट पर हम आपको वेब डिजाइनिंग के लिए सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली लैंग्वेजेस के बारे में बताएंगे।

आपको यह जानना आवश्यक है कि वेब डिजाइनिंग क्या है, इसलिए नीचे दी गई Link के द्वारा आप हमारे उस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं जिसमें हमने बताया था कि वेब डिजाइनिंग क्या है और इसे क्यों यूज़ किया जाता है, इत्यादि सभी चीजों के बारे में बताया था।

वेब डिजाइनिंग क्या है?


What is Web Designing Language
Web Language


आजकल बहुत सी ऐसी languages हैं जिनका उपयोग वेब डिजाइनिंग के लिए कर सकते हैं लेकिन आज हम इस आर्टिकल में आपको उन Famous Languages को बताएंगे जो सबसे ज्यादा Web Designing के लिए उपयोग की जाती हैं और यह लैंग्वेज सीखने में भी आसान होती हैं।

तो चलिए आज के आर्टिकल को शुरू करते हैं।


वेब डिजाइन लैंग्वेज क्या है?

सबसे पहले आपको यह जानना होगा की वेब डिजाइनिंग लैंग्वेज क्या है और इनका उपयोग क्यों किया जाता है?

किसी की वेबसाइट को डिजाइन करने के लिए जिन Languages का यूज किया जाता है उन्हें Web Designing Languages कहते हैं।


वेब डिजाइनिंग लैंग्वेज का उपयोग क्यों किया जाता है?

वेब डिजाइनिंग लैंग्वेज का उपयोग Web Designer करते हैं किसी भी Website को Design करने के लिए।


वेब डिजाइनिंग के लिए कौन कौन सी भाषाओं का उपयोग किया जाता है?

वैसे तो वेब डिजाइनिंग के लिए कई Web Languages एवं Query Languages का यूज़ किया जाता है, लेकिन आजकल जो सबसे ज्यादा उपयोग होती हैं उनके बारे में हम बताएंगे।


सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली Web Languages

2021 के हिसाब से सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली Website Languages को नीचे बताया जा रहा है।

एचटीएमएल (HTML)

HTML एचटीएमएल का पूरा नाम हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज (Hypertext Markup Language) होता है।

वेब डिजाइनिंग के लिए एचटीएमएल का उपयोग सबसे ज्यादा किया जाता है इसका उपयोग में Main रूप से किया जाता है।


सीएसएस (CSS)

(CSS) सीएसएस का पूरा नाम कासकेडिंग स्टाइल शीट्स ( Cascading Style Sheets ) है।

यह एक Web Styling Languages है।

अर्थात वेबसाइट को स्टाइल करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

जैसे कि वेबसाइट में रंग , किनारा, इत्यादि को लगाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।


JAVASCRIPT (जावास्क्रिप्ट)

(JavaScript) जावास्क्रिप्ट का उपयोग Script के लिए किया जाता है यह एक Web Scripting Language होती है।

अर्थात इसका उपयोग वेबसाइट में स्क्रिप्ट को लिखने के लिए किया जाता है जो यह निर्धारित करती है कि वेबसाइट में कैसा एक्शन होगा।


PHP (पीएचपी)

(PHP) पीएचपी का पूरा नाम पर्सनल होमपेज (Personal Home Page) होता है।

PHP वेबसाइट डिजाइनिंग के लिए सबसे बेहतरीन लैंग्वेज है।

इसका उपयोग सबसे ज्यादा WordPress की Themes में देखने को मिलता है क्योंकि WordPress की सभी Themes, PHP भाषा के उपयोग से बनाई जाती है।


ASP (एसएसपी)

ASP का पूरा नाम Active Server Page होता है।

इसका उपयोग वेबसाइट को बनाने के लिए बहुत ज्यादा किया जाता है।


आपने क्या सीखा इस ब्लॉग Post से?

Let's web learn की इस ब्लॉग पोस्ट में आपने सीखा की सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली वेब डिजाइनिंग लैंग्वेजेस कौन सी हैं?, वेब डिजाइनिंग लैंग्वेज क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है?, इन सभी जानकारियों को आपने इसमें सीखा।


तो उम्मीद है आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा और आपने इसे अच्छे से पढ़ा होगा, तो हमें Comment करके यह जरूर बताएं कि आपको सबसे ज्यादा कौन सी वेब लैंग्वेज पसंद आई एवं आप इन मे से किस वेब भाषा को जानते थे?

तो हमारे इस आर्टिकल को अपने मित्रों के साथ Share करें और उनसे पूंछे की उन्हें कौन सी Web Designing Languages आती है।


धन्यवाद

आपका मित्र

शुभम शुक्ला।

Comments

Popular posts from this blog

Website के लिए Pages कैसे Create करें?

How to set custom theme in blogger in hindi 2021

How to install plugins in wordpress in hindi 2021