All about c-panel in hindi 2021

How To Manage C-Panel Website

सी-पैनल की वेबसाइट को कैसे मैनेज करें

हेलो दोस्तों आपका स्वागत है Lets Web Learn पर। मेरा नाम है शुभम और आज की इस Blog Post पर हम आपको बताएंगे कि आप अपनी C Panel की Website को कैसे मैनेज कर सकते हैं।

आप में से कई लोग अपनी Website को WordPress पर चलाते होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि आप WordPress के अलावा भी अपनी Website को C Panel से मैनेज कर सकते हैं। C-Panel से अपनी वेबसाइट को Manage करने के लिए Letsweblearn की इस Blog Post को पूरा पढ़ें क्योंकि इसमें हम Step By Step पूरी Detail में वेबसाइट को मैनेज करना बताएंगे।

तो चलिए Start करते हैं।


What is C-Panel
C-Panel Introduction


What is c-panel [C-Panel क्या है?]

दोस्ती C-Panel से Website को मैनेज करना सीखने से पहले आपको यह अवश्य जान लेना चाहिए कि आखिर C-Panel क्या है इसका क्या उपयोग होता है और यह कैसे हमारी Website को मैनेज करेगा।

कई लोग तो ऐसे हैं जो WordPress को ही C-Panel समझते हैं पर दोस्तों ऐसा बिल्कुल भी नहीं है WordPress एक CMS ( content management software) है जो Website को बिना Coding के ही मैनेज करने का एक अलग से Features को प्रोवाइड करता है।

यह आपकी Website में Changes करने के लिए आपको एक सरलता प्रदान करता है।

लेकिन C-Panel एक अलग System है ।

C-Panel , Website का Control Panel होता है जहाँ से पूरी Website को Manage किया जाता है।

WordPress भी इसी C-Panel में ही Install किया जाता है।

अगर आप अपनी Website को WordPress के द्वारा Manage नहीं करना चाहते हैं और आपको Coding का थोड़ी बहुत Knowledge है तो आप Website बिना WordPress के ही मैनेज कर सकते हैं।

इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट पर WordPress को Install करने की जरूरत नहीं है, आप Direct ही C-Panel से अपनी पूरी Website को Manage कर सकते हैं।


How to get c-panel [C-Panel कैसे मिलता है?]

जब आप अपनी Website या Domain के लिए Hosting को खरीदते हैं तब जो Hosting Provider होता है वह आपके पैसों के हिसाब से आपको कुछ Storage देता है जो कि Virtual Storage होता है जहां पर आप की Website की सभी Files या Data स्टोर रहते हैं ।

Hosting Provider आपको C-Panel भी देता है ताकि आप अपनी Website के सभी Files या Folders अर्थात Data या Content को Manage या Control कर सकें।

अगर आपके पास किसी Website का C-Panel है तब आप उस Website में न केवल Modification कर सकते हैं बल्कि आप उस पर पूरा Control कर सकते हैं।

आप अपनी वेबसाइट में किसी भी तरह के Modification या Update को C-Panel की मदद से कर सकते हैं।


How to login in c-panel [C-Panel में कैसे Login होते हैं?]

C-Panel में login होने के लिए सबसे पहले आपको अपने Hosting Provider की Website पर Log-in होना होगा उसके बाद वहां पर C-Panel के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और आपका C-Panel ओपन हो जाएगा ।

यहां पर आपकी Website का C-Panel दिखेगा। आप C-Panel में C-Panel की Id एवं Password डालकर भी Login हो सकते हैं।


How to work c-panel [C-Panel कैसे काम करता है ?]

आपके लिए यह जानना अति आवश्यक है कि C-Panel कैसे काम करता है?

जब हम C-Panel की मदद से अपनी वेबसाइट में कोई भी Modification करते हैं या फिर अपनी Website को Update करते हैं तब C-Panel हमारे इस Modification या Update को हमारी Website के Server पर कर देता है जिससे हमारी वेबसाइट में वह Changes हो जाते हैं जो हम C-Panel में कर रहे होते हैं।


How to handle website from c-panel [C-Panel से Website को कैसे Handle करते हैं?]

C-Panel में Website के सभी Folders और Files रहती हैं।

हम इन Directory एवं Files में Changes करके अपनी Website को Control करते हैं।

अगर हम कोई नई जानकारी अपनी Website में Upload करना चाहते हैं तब हमें एक और File को बनानी होगी और उसमें उस जानकारी को Web Languages के रूप में लिखेंगे और Publish या Save करेंगे।


Lets web learn की इस Post पर आपने क्या सीखा?

तो दोस्तों इस पोस्ट पर आपने सीखा कि आप C-Panel की मदद से अपनी पूरी Website को कैसे Manage कर सकते हैं और इसमें अपने सीखा की C-Panel क्या है ? C-Panel में कैसे लॉगिन करते हैं? और इसमें C-Panel के द्वारा Website में कैसे Modification करते हैं? C-Panel कैसे काम करता है?

इत्यादि जानकारियों के बारे में आपने इस Article में सीखा।

तो आशा करते हैं कि आपको यह Post पसंद आई होगी तो हमें कमेंट करके यह जरूर बताएं कि आपको यह Post कैसी लगी एवं इसमें आपको सबसे Useful Information कौन सी लगी ?

और इसे अपने दोस्तों के साथ ज्यादा ज्यादा Share करें।

धन्यवाद

आपका मित्र

शुभम शुक्ला.

Comments

Popular posts from this blog

Website के लिए Pages कैसे Create करें?

How to set custom theme in blogger in hindi 2021

How to install plugins in wordpress in hindi 2021