How to add custom robots.txt file in blogger in hindi 2021

How to add Robots.txt in Blogger?

Blogger में Robots.txt कैसे लगाएं?

हेलो दोस्तों मेरा नाम है शुभम मैं आपका स्वागत करता हूं हमारे Blog Lets Web Learn पर आज की इस Post में हम आपको बताने वाले हैं कि robots.txt को आप अपने Blogger में कैसे लगा सकते हैं और उसके साथ में यह भी बताएंगे कि robots.txt क्या है इसे लगाना क्यों आवश्यक है? अगर आप इसे नहीं लगाते तो इसका आपके Blogger पर क्या Effect पड़ेगा?

तो चलिए Lets Web Learn के इस Article को शुरू करते हैं।


Robots.txt in Blogger
Robots.txt


What is robots.txt file [Robots.txt क्या है?]

Blogger में Robots.txt कैसे लगाते हैं? यह जानने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि robots.txt क्या है?

Robot.txt एक तरह की File होती है जो कि सभी Websites में जरूरी होती है ।

यह Webmaster को Guide करती है कि उसे किस Page को Index करना है किसको नहीं करना है।

Robots.txt में Webmaster Crawler के लिए सभी Instructions होते हैं Pages एवं Posts के लिए, अलग-अलग Categories के लिए।

Robots.txt में स्पेसिफाई किया जाता है कि Webmaster का Crawler किस page या Post को Index करे और किस Page, Post, और Category को Index नहीं करे।

अब तो आप समझ ही गए होंगे कि Robots.txt क्या है?


Why robots.txt is essential [Robot.txt क्यों आवश्यक है?]

WordPress एवं C Panel की वेबसाइट की तरह ही Blogger भी Robots.txt File को लगाने का ऑप्शन देता है।

Robots.txt आपके Pages को या Article को Index करने के लिए अति आवश्यक है अन्यथा आपकी Website में जब Crawler आएगा तो वह Categories एवं Search Pages को भी Index कर देगा जिन्हें Index नहीं करना चाहिए।


Robots.txt नही लगाने से हमारे Blog पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

यह सवाल तो सबके मन में आता ही होगा तो इसका जवाब चलिए हम आपको बता देते हैं।

अगर आप अपने Blog में Robots.txt को नहीं लगाते हैं तो आपके Blog के सभी Post एवं Pages Rank नहीं करेंगे क्योंकि Crawler को तो यह पता ही नहीं होगा कि उसे किन-किन Blog Post को एवं किन Pages को Index करना है।

Blogger या Websites में Robots.txt नहीं लगाने से आपका Blog कभी भी Google Search में नहीं आएगा और न ही आपकी Blog Article Rank होंगे।

अब तो आपको समझ आ ही गया होगा कि Robots.txt लगाना क्यों आवश्यक है और अगर आप इसे नहीं लगाते हैं तो आपके Blog पर क्या प्रभाव पड़ेगा


How to set robots.txt file in blogger [Robots.txt को Blogger में कैसे लगाते हैं?]

तो अब हम Last में आपको बता ही देते हैं कि robots.txt को आप अपने Blogger में कैसे लगा सकते हैं क्योंकि अब आप यह जान चुके हैं कि robots.txt क्या है और यह कितना महत्वपूर्ण है आपके Blogger या Website के लिए।

अपने Blogger में robots.txt को लगाने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ Steps को फॉलो करना पड़ेगा।

Step 1

सबसे पहले आपको अपने Blogger के Dashboard में Login हो जाना है।

Step 2

अब Blogger के Left Sidebar में बने Settings वाले Section पर क्लिक करिए।

Step 3

अब आपको अपने Blogger के Settings वाले Page को थोड़ी Scroll करना है और आप देखेंगे कि लिखा होगा Robots Header Tags इसे चालू कर दें और नीचे बने Custom Robots.txt वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 4

अब आपके सामने एक Popup Window ओपन होगी जिसमें आपको अपने Blogger के लिए robots.txt File के Code को लिखना होगा।

Robots.txt के लिए Code निम्नलिखित है-

user-agent: *

Allow: /

Disallow: /search

Sitemap: blogurl/sitemap.xml


Note : ऊपर दिए गए Robots.txt के Code में Sitemap वाली लाइन में जहां पर blogurl लिखा है वहां पर आपको अपने Blogger के Home page का Url लिखना है।

Step 5

Robots.txt के Code को लिखने के बाद आपको Save पर क्लिक कर देना है।

अब आपके Blogger में Robots.txt file सही से लग चुकी है।


Lets Web Learn की इस Blog Post पर आपने क्या सीखा?

हमारी इस ब्लॉग पोस्ट में Robots.txt क्या है?, Robots.txt को लगाना क्यों आवश्यक है?, अगर Robots.txt को नहीं लगाएंगे तो हमारे Blog पर क्या प्रभाव पड़ेगा? और Robots.txt को Blogger में कैसे लगाते हैं इत्यादि सभी जानकारियों के बारे में आपने सीखा।

तो आशा करता हूं आपको Lets Web Learn का यह Article अच्छा लगा होगा अगर आपको यह जानकारी Informational लगी तो हमें Comment Box में लिखकर अवश्य बताएं तथा यह भी बताएं कि क्या आपने अपने Blogger में Robots.txt को सही तरीके से लगा लिया है या आपने पहले ही Robots.txt को अपने Blogger में लगा लिया था।

धन्यवाद

आपका मित्र

शुभम शुक्ला.

Comments

Popular posts from this blog

Website के लिए Pages कैसे Create करें?

How to set custom theme in blogger in hindi 2021

How to install plugins in wordpress in hindi 2021