Website के लिए Pages कैसे Create करें?

वेबसाइट के लिए पेजेस कैसे क्रिएट करें?

हेलो दोस्तों आपका पुनः स्वागत है Lets Web Learn पर। मेरा नाम है शुभम और मैं आपको आज बताने वाला हूं कि आप अपनी वेबसाइट के लिए पेजेज को कैसे क्रिएट कर सकते हैं?

अगर आप एक WordPress Website में काम कर रहे हैं और अपने WordPress website में Pages को बनाना चाहते हैं या फिर आप एक Blogger Website में काम कर रहे हैं और अपने ब्लॉग वेबसाइट के लिए Pages को बनाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है इसे अंत तक पूरा अवश्य पढ़ें।


Make Pages For Website

Website Pages क्या हैं?

वेबसाइट में बनाये गए Pages भी website में लिखी हुई पोस्ट या आर्टिकल की तरह ही होता है लेकिन Pages जो होते हैं वह अधिकांशतः अपने वेबसाइट के बारे में बताने के लिए बनाए जाते हैं जबकि आर्टिकल या Post Content लिखने के लिए बनाए जाते हैं, अर्थात इनफार्मेशन देने के लिए बनाए जाते हैं।

तो चलिए अब बताते हैं कि PAGES कैसे बनाये जाते हैं? Blogger एवं WordPress में।


ब्लॉगर के लिए पेजेस कैसे बनायें

अधिकांश यूजर जो फ्री में वेबसाइट बनाते हैं वह Blogger का उपयोग करते हैं। ब्लॉगर में भी WordPress Website की तरह ही Website के लिए अलग अलग pages बनाये जा सकते हैं ।

Blogger में pages को create करने के लिए कुछ steps को फॉलो करना पड़ेगा।


ब्लॉगर में पेज बनाने के स्टेप्स

ब्लॉगर में पेज बनाने के लिए नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करें।-

Step 1

सबसे पहले अपने Blogger में login हो जाएं एवं अपने उस Blog का Dashboard खोलें जिस Blog मे Pages बनाने हैं।


Step 2

इसके बाद Sidebar में बने Pages वाले Section पर जाएं।


Step 3

अब साइडबार में लिखे Blog Title के जस्ट नीचे दिए गए New Page वाले Section पर क्लिक करें।


Step 4

इसके बाद आपके सामने एक नया Page खुलेगा इसमे आपको अपने Page का Title एवं Page में जो कुछ भी लिखना है उसे लिखकर Publish कर दें।


Step 5

अब आपके Blogger Website का पेज सफलतापूर्वक बन चुका है।

आप इसे एक बार देख लें।


WordPress में Pages को कैसे बनाएं

अधिकांश लोग WordPress में ही अपनी Website को बनाते हैं क्यूंकि WordPress से अपनी Website को manage करना बहुत ही आसान हो जाता है।

WordPress में pages को बनाना बहुत ही सरल होता है बस इसके लिए आपको कुछ steps को करना पड़ेगा।


वर्डप्रेस में पेजेज को बनाने के स्टेप्स

WordPress की website में Pages को बनाने के लिए नीचे दिए गए Steps को फॉलो कीजिए।-

Step 1

  • सबसे पहले आपको अपनी के WordPress के Dashboard में लॉगिन हो जाना है।


Step 2

  • इसके बाद Sidebar में बने Pages वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।


Step 3

  • अब Add New पर क्लिक करें।


Step 4

  • अब आप की स्क्रीन में Page को Create करने के लिए उसमें Content लिखने के लिए ऑप्शन आ जाएगा ।
  • आपको सबसे ऊपर Page का Title लिखना है उसके बाद नीचे Content Area में आपको उस Page में जो भी लिखना है वह सब लिख दीजिये।


Step 5

  • इसके बाद Publish के बटन पर क्लिक कीजिए।


अब आपका WordPress में Page सफलता पूर्वक बन चुका है।


आज आपने Lets Web Learn पर क्या सीखा?

लेट्स वेब लर्न की इस आर्टिकल में आज आपने सीखा की ब्लागर मे पेज कैसे बनाते हैं एवं वर्डप्रेस पर पेज को कैसे बनाते हैं अर्थात आपने सीखा की वेबसाइट में पेज कैसे बनाते हैं इत्यादि चीजों के बारे में आपने जाना।


तो यही आशा करता हूं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा।

अपने सुझाव को हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर अवश्य बताएं और यह भी बताएं कि आपको या आर्टिकल कैसा लगा और इस आर्टिकल को जितना से जितना ज्यादा हो सके उतना अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उनकी भी कुछ मदद हो जाए।


धन्यवाद

आपका मित्र

शुभम शुक्ला।

Comments

Popular posts from this blog

How to set custom theme in blogger in hindi 2021

How to install plugins in wordpress in hindi 2021