Google AdSense का Account कैसे बनाते हैं?

गूगल एडसेंस का एकाउंट कैसे बनाएं?

हेलो फ्रेंड्स welcome to let's web learn

मेरा नाम है शुभम, आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं या आप गूगल ऐडसेंस का अकाउंट कैसे बना सकते हैं

गूगल ऐडसेंस क्या है सभी जानकारियों को हिंदी में Step by step बताएंगे अभी पूरी Details के साथ।

तो इस आर्टिकल को पूरा लास्ट तक पढें ताकि आपको गूगल ऐडसेंस अकाउंट बनाने में कोई भी दिक्कत ना हो।

चलिए आर्टिकल को शुरू करते हैं।


create AdSense Account
AdSense Account


गूगल एडसेंस का एकाउंट बनाने के लिए आवश्यक शर्तें कौन सी हैं?

गूगल ऐडसेंस का अकाउंट बनाने के लिए आपके पास निम्नलिखित चीजों का होना अति आवश्यक है-

  • Gmail ID
  • 18 Year Old
  • Phone No.
  • Website या YouTube Channel.

ऊपर दी गई सभी चीज का होना आवश्यक है यदि आप एक ऐडसेंस अकाउंट बनाना चाहते हैं तो।


1. जीमेल आईडी (Gmail ID)

Google AdSense के Account को क्रिएट करने के लिए आपके पास एक G-mail ID (Google Mail) का होना बहुत महत्वपूर्ण है ।

अगर आपकी जीमेल आईडी (Gmail ID) नहीं बना है तो आपको एक Gmail ID बनाना पड़ेगा इसके बाद ही आप Google AdSense के Account को बना सकते हैं।


2. 18 साल की उम्र

आपकी उम्र गूगल ऐडसेंस को बनाने के लिए कम से कम 18 साल की होनी चाहिए अगर आप 18 साल के नहीं है और अपना गूगल एडसेंस का अकाउंट बना लेते हैं तो आपको अपने आईडेंटिफिकेशन वेरीफाई करने के लिए बहुत दिक्कत होगी और आपका ऐडसेंस अकाउंट भी बंद हो सकता है।


3. फोन नंबर

Contact के लिए आपके पास एक फोन नंबर भी होना चाहिए।


4. वेबसाइट या यूट्यूब होना चाहिए

अगर आप अपने AdSense Account को बना लेते हैं तो उसमें आपको या तो अपनी Website को जोड़ना होगा या फिर अपने YouTube Channel को जोड़ना होगा, इसलिए अगर आपके पास ना ही Website है और ना ही YouTube Channel है तो आप इन में से किसी एक को बना ले क्योंकि Google AdSense के Ads इन्हीं प्लेटफार्म पर दिखाई देंगे।


गूगल एडसेंस का एकाउंट कैसे बनाएं

अब आपने यह जान लिया है कि गूगल ऐडसेंस का एकाउंट बनाने के लिए आपको क्या-क्या लगेंगे? तो अब आपको यह जानना चाहिए गूगल ऐडसेंस का अकाउंट कैसे बनाएं?

Google AdSense Account को बनाने के लिए आपको कुछ Steps को follow करना पड़ेगा।


गूगल एडसेंस का एकाउंट बनाने के स्टेप्स

Google AdSense का Account बनाने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करें-

Step 1

सबसे पहले अपने ब्राउज़र पर अपनी जीमेल आईडी से लॉगिन हो जाए जिस भी जीमेल आईडी से आप अपना ऐडसेंस अकाउंट बनाना चाहते हों।

अब अपने ब्राउज़र पर जाएं और वहां पर Search करें - Google AdSense

इसके बाद जो पहली Website आएगी उस पर क्लिक करें।


Step 2

Google AdSense की Website खुल जाएगी आप को सबसे ऊपर दाहिने तरफ बने Start पर क्लिक करना है।


Step 3

अब यहां पर आपको अपने गूगल ऐडसेंस के अकाउंट के लिए कुछ डिटेल्स को भरना पड़ेगा तो आप इसे अच्छी तरह से भर लें।


Step 4

इसके बाद आपको अपनी वेबसाइट को गूगल ऐडसेंस से कनेक्ट करना है तो आप इससे भी कर ले।


Step 5

अपने वेबसाइट के लिए Google Ads को सेट अप करें जैसे Auto Ads ऑन करें ।


तो अब आपका गूगल ऐडसेंस का अकाउंट सफलतापूर्वक बन चुका है।


आर्टिकल में आपने सीखा की आप अपने लिए एक गूगल ऐडसेंस अकाउंट को कैसे बना सकते हैं और एक गूगल ऐडसेंस अकाउंट को बनाने के लिए आवश्यक चीजें क्या क्या है? इन सभी जानकारियों को आपने इस ब्लॉग पर पढ़ा है।


तो इसी उम्मीद के साथ कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा , तो हम चलते हैं आप को मिलते हैं किसी अन्य आर्टिकल पर।

क्या आपने अपना गूगल ऐडसेंस का अकाउंट पहले से बनाया हुआ था यह सब हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।


धन्यवाद

आपका मित्र

शुभम शुक्ला।

Comments

  1. Mujhe pata hai ki google adsense ka account kaise banate hain.
    Kuchh doubt tha wo bhi clear ho gaya.

    Thank you lets web learn.

    ReplyDelete
  2. बहुत ही सुंदर है

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Website के लिए Pages कैसे Create करें?

How to set custom theme in blogger in hindi 2021

How to install plugins in wordpress in hindi 2021