Website के लिए Pages कैसे Create करें?
वेबसाइट के लिए पेजेस कैसे क्रिएट करें? हेलो दोस्तों आपका पुनः स्वागत है Lets Web Learn पर। मेरा नाम है शुभम और मैं आपको आज बताने वाला हूं कि आप अपनी वेबसाइट के लिए पेजेज को कैसे क्रिएट कर सकते हैं ? अगर आप एक WordPress Website में काम कर रहे हैं और अपने WordPress website में Pages को बनाना चाहते हैं या फिर आप एक Blogger Website में काम कर रहे हैं और अपने ब्लॉग वेबसाइट के लिए Pages को बनाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है इसे अंत तक पूरा अवश्य पढ़ें। Website Pages क्या हैं? वेबसाइट में बनाये गए Pages भी website में लिखी हुई पोस्ट या आर्टिकल की तरह ही होता है लेकिन Pages जो होते हैं वह अधिकांशतः अपने वेबसाइट के बारे में बताने के लिए बनाए जाते हैं जबकि आर्टिकल या Post Content लिखने के लिए बनाए जाते हैं, अर्थात इनफार्मेशन देने के लिए बनाए जाते हैं। तो चलिए अब बताते हैं कि PAGES कैसे बनाये जाते हैं? Blogger एवं WordPress में। ब्लॉगर के लिए पेजेस कैसे बनायें अधिकांश यूजर जो फ्री में वेबसाइट बनाते हैं वह B...