How to set theme in wordpress website in hindi 2021

How to set Theme in WordPress Website?

WordPress Website में Theme कैसे लगाएं?

हेलो दोस्तों आपका स्वागत है Lets Web Learn पर।

मेरा नाम है शुभम और आज मैं आपको बताने वाला हूं कि आप अपने WordPress Website में किसी भी Theme को कैसे लगा सकते हैं? इसके साथ साथ ही मैं यह भी बताऊंगा की Theme क्या होती हैं?, WordPress Theme क्या होती है और इसे कैसे बनाया जा सकता है?

सब कुछ जानकारी पूरी Details में बताऊंगा तो हमारे इस Blog Article को End तक पढ़े ताकि आपसे कोई भी Information छूट न पाए।


Themes In WordPress
WordPress Themes


What is website theme [Website Theme क्या होती है?]

दोस्तों अब हम आपको बता ही देते हैं कि Website में Theme क्या होती हैं?

किसी भी Website के लिए Design की गई Web Style को ही Website Theme कहते हैं।

Website की Theme को Website Template भी कहा जाता है।

Website की Theme को बनाने के लिए किसी भी Web Design Language जैसे कि Html, PHP, ASP एवं किसी भी Web Styling Language जैसे कि CSS, Bootstrap, इत्यादि की जानकारी होना आवश्यक है।


What is wordpress theme [WordPress Themes क्या होती हैं?]

अब तो आप जान ही गए होंगे कि Web Themes क्या होती हैं पर क्या आपको यह पता है कि WordPress Themes क्या होती हैं ?

तो चलिए हम आपको बता देते हैं।

वह Themes जो Specially WordPress Website के लिए Design की जाती हैं उन्हें WordPress Themes कहते हैं।

WordPress Themes को PHP एवं CSS इत्यादि को उपयोग करके बनाया जाता हैं ।

अधिकांश WordPress Themes में ज्यादातर PHP language का उपयोग ही किया जाता है।


How to make theme for wordpress website [WordPress Website के लिए Themes को कैसे बनाया जाता है?]

WordPress Website के लिए Themes को PHP में बनाया जाता है ।

एक Website Themes को बनाने के लिए Web Designing का Knowledge होना अति महत्वपूर्ण है।

Website के Theme को वही बनाता है जिसे Web Designing का Knowledge होता है एवं Web Languages का भी Knowledge होता है।

वह Person जो Website के लिए Themes को बनाता है Web Theme Designer कहलाता है।


How to place themes in wordpress website [WordPress Website में Themes कैसे लगाते हैं?]

तो अब आपको यह जान लेना चाहिए कि आप अपने WordPress Websites में Theme को कैसे लगा सकते हैं।

Website में Theme लगाने के लिए आपको Basically नीचे दिए गए कुछ Steps को फॉलो करना होगा।

Step 1

सबसे पहले अपने WordPress Dashboard पर Login हो जाइए।

Step 2

अब Left Sidebaar में बने Options की List में से Appearance वाले Section पर क्लिक करें।

Step 3

इसके Theme वाले Option पर क्लिक करें।

Step 4

अब आपके WordPress में Website के लिए कई Themes दिखाई देंगी अगर आप इन WordPress Themes में से किसी एक को अपनी Website पर लगाना चाहते हैं तो उस पर क्लिक करें और अब Install पर क्लिक करें।

कुछ ही देर में आपकी Theme WordPress में Install हो जाएगी तो

इसके बाद Activate पर क्लिक करें

Step 5

अगर आप इनमें से किसी भी Theme को नहीं लगाना चाहते हैं और आपको कोई Theme पता है तो आप उसे Search भी कर सकते हैं ।

इसके लिए Top Right Side में बने Search Box पर क्लिक करें और अपनी Theme का नाम लिखें इसके बाद इंटर करें ।

अब आपके सामने आपकी Theme के नाम से रिलेटेड सभी Themes आ जाएंगी जो उस नाम से Match करती होंगी जिसको आपने Search Box में लिखा है।

अब जो भी आप की Theme उसको Install करने के लिए हैं Install पर क्लिक करें और Theme को Website में लगाने के लिए Activate पर क्लिक कर दें वह Theme आपकी Website में Set हो जाएगी।


How to upload themes in wordpress [WordPress में Theme कैसे Upload करें?]

अगर आपने अपने WordPress Website के लिए किसी भी Theme को बनाया है या फिर आपने पहले से ही किसी Theme को अपने कंप्यूटर में रखा हुआ है तो आप उसे भी WordPress में अपलोड करके अपनी Wordpress Website में लगा सकते हैं ।

तो चलिए यह भी सीख लेते हैं ।

आपको अपने WordPress में Theme Upload करने के लिए नीचे दिए गए Steps को follow करना पड़ेगा।

Step 1

WordPress में Login हो जाने के बाद Appearance वाले सेक्शन पर जाएं और Theme पर क्लिक करें।

Step 2

Screen में बने सबसे ऊपर Upload Theme के option पर Click करें।

Step 3

इसके बाद आपको अपनी Computer में रखी हुई WordPress Theme को Select करना है और Ok पर क्लिक कर देना है।

Step 4

इसके बाद आपके WordPress पर Theme Install हो जाएगी।

इसको अपनी WordPress Website में लगाने के लिए Activate पर क्लिक करें।

अब आपकी WordPress Website में Theme सफलतापूर्वक लग चुकी है।


इस Article में आपने सीखा

Lets Web Learn के इस आर्टिकल में आपने सीखा की Website Theme क्या होती है?, WordPress Themes क्या होती हैं?,

  • WordPress Website के लिए Themes को कैसे बनाया जाता है?,
  • WordPress Website में Themes कैसे लगाते हैं?,
  • WordPress में Theme कैसे Upload करते हैं?

इत्यादि जानकारियां सीखी।


तो आशा करते हैं कि आप को Lets Web Learn की यह Post पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी Share करें ।

और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको यह जानकारी कैसी लगी अगर आपने अपनी WordPress Website में Theme को सफलतापूर्वक लगा लिया है या नहीं।

धन्यवाद

आपका मित्र

शुभम शुक्ला।

Comments

Popular posts from this blog

Website के लिए Pages कैसे Create करें?

How to set custom theme in blogger in hindi 2021

How to install plugins in wordpress in hindi 2021