Web design basic knowledge in hindi 2021

वेब डिजाइन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां (Web Design Basic Knowledge)

हेलो दोस्तों मेरा नाम है शुभम शुक्ला और आपका स्वागत है Lets web learn की इस पोस्ट पर।

आज हम इस आर्टिकल में Web Designing की महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में आपको बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप भी अपनी website को बना सकते हैं एवं उसके लिए अच्छे से अच्छा Web Design कर सकते हैं।

तो दोस्तों आप सभी ने Web Designing का नाम तो सुना ही होगा, कई बार आपने यह जरूर सोचा होगा कि यह Web Designing क्या है पर Exact आपको मालूम नहीं होता है की Web Designing क्या है, इसे क्यों प्रयोग करते हैं एवं इसका हम कैसे Utilize कर सकते हैं।

तो आपको इस Post में सभी जानकारियां हिंदी में हम बताएंगे तो कृपया हमारे इस Article को पूरा पढ़ें ताकि आपको यह सभी जानकारियां अच्छे से पता हो जाए।

तो चलिए Article स्टार्ट करते हैं।


Web Designing
Web Design


Web Designing क्या है? [ What is web designing]

Web Designing के बारे में सब कुछ जानने के लिए सबसे पहले आपको यह जानना होगा कि Web Designing क्या है क्योंकि यह Website के Important Knowledge में से एक है।

तो चलिए जान लेते हैं कि Web Designing क्या होती है?

किसी भी Website को Design करना Web Designing कहलाता है।

किसी भी Website को बनाने के लिए कई Steps से होकर गुजरना पड़ता है और कई Processes को करना पड़ता है , इन सभी को पूरा करने के बाद भी एक Website Complete होती है इस सारी प्रक्रिया को Web Designing कहते हैं।


Phases Of Web Designing

Web Designing के कई Phases होते हैं जो कि नीचे दिए गए हैं-

  • Domain Name के लिए Registration करना।
  • Hosting को Domain से जोड़ना।
  • Website को manage करना।

तो ऊपर दिए गए सभी Phases, Web Designing के लिए हैं।


Domain Name के लिए Registration करना

एक Website को Create करने के लिए आपको सबसे पहले एक Domain name के लिए Registration करना होगा।

Domain name Registration के लिए कई organization हैं जो कुछ पैसे लेकर आपके लिए Domain Name प्रदान करती हैं।

Domain name प्रदान करने वाली मुख्य Organization निम्न हैं

  • Godaddy
  • Hostinger
  • Google
  • Etc.

Hosting को Domain से जोड़ना

Domain Name को Register करने के बाद सबसे पहले हमें अपने Domain में Hosting को Add करना पड़ता है ।

Hosting एक तरह का Virtual Server है जिसमें हम अपनी Website के लिए Data को Store करते हैं।

अपनी Website में Hosting को जोड़ने के लिए सबसे पहले एक Hosting को खरीदना पड़ता है। अलग-अलग Memory Space के हिसाब से अलग-अलग Hosting Cost आती हैं।

Hosting के लिए भी Hosting Provider की Website में रजिस्टर करना पड़ता है।

इसको भी बेचने के लिए कई Organization बने हुए हैं जिनको Hosting Provider कहते हैं।

Hosting Provider हमें हमारे Website के लिए एक Hosting Service को देते हैं जो कि एक निश्चित समय के लिए होती हैं वह हमारे Cost के ऊपर Depend करती है कि हम कितने समय के लिए Hosting को रख सकते हैं।

अधिक समय के लिए होस्टिंग को रखने के लिए हमें ज्यादा पैसे देने पड़ते हैं।

कुछ महत्वपूर्ण Hosting Service Provider निम्नलिखित हैं

  • Hostinger
  • Godaddy
  • GoogleHost
  • Etc.

Website को manage करना

तो जब आप अपने Domain के लिए एक होस्टिंग को जोड़ देते हैं तब आपकी Website बन जाती है।

लेकिन आपकी Website में अभी कुछ भी Upload नहीं है तो Website को Manage करने के लिए आपको या तो C-Panel का उपयोग करना पड़ेगा या फिर कोई भी Content Management Software (CMS) का सहारा लेना पड़ेगा ।

जैसे कि - Wordpress, Joomla, इत्यादि ।


इस Post से आपने क्या सीखा ?

इस पोस्ट में आपने Web Designing की महत्वपूर्ण आवश्यक जानकारियों को सीखा।

साथ ही आपने यह भी सीखा कि Web Designing क्या होती है और इसके कौन-कौन से Phases होते हैं।



तो दोस्तों आपको हमारा यह Article कैसा लगा हमें Post के नीचे दिए गए Comment Box में लिखकर जरूर बताएं ।

और अगर आपका इस Article से संबंधित कोई भी प्रश्न/सवाल है तो आप उसे भी Comment Box में लिख कर हमसे पूंछ सकते हैं ।

या फिर हमसे संपर्क करने के लिए हमारे Contact Us Page पर जाएं या फिर Contact Form का सहारा लेकर आप हमसे Contact कर सकते हैं।

धन्यवाद

आपका मित्र

शुभम शुक्ला

Comments

Popular posts from this blog

Website के लिए Pages कैसे Create करें?

How to set custom theme in blogger in hindi 2021

How to install plugins in wordpress in hindi 2021