How to add image slider in blogger in hindi 2021

How to add image slider in blogger - blogger में image slider कैसे लगाएं ?

Hello दोस्तों मेरा नाम है शुभम और आपका स्वागत है हमारे इस ब्लॉग पर ।

तो दोस्तो आज हम अपने bloggers मित्रों के लिए एक शानदार जानकारी लेकर आये हैं।

इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपने Blogger में एक सुंदर Image Slider कैसे लगा सकते हैं जिससे कि आपकी blogger वेबसाइट न केवल सुंदर दिखेगी बल्कि आपके blogger में जितने भी यूजर आएंगे वे आपकी blogger वेबसाइट की तरफ आकर्षित होंगे और आपकी साइट में बार बार आएंगे और अगर आपके blogger में AdSense का Approval है तो आपकी earning भी बढ़ जाएगी।

तो आज की इस post में मैं blogger me image slider kaise lagayen को पूरी detail में explain करूँगा वह भी एक एक स्टेप्स के साथ।

इसलिए ब्लॉग को पूरा पढें ताकि आपसे अपने blogger में Image Slider लगाने में कोई भी गलती न हो ।


Image Slider In Blogger
Image Slider


Why is important to add image slider in blogger in hindi

तो दोस्तों blogger में Image Slider कैसे लगाते हैं यह जानने से पहले हमें यह जान लेना चाहिए कि blogger में इमेज स्लाइडर लगाना क्यों आवश्यक है।

दोस्तों हमारे कई ऐसे blogger मित्र हैं जो अपने ब्लॉग को एक सुंदर और आकर्षक ब्लॉग बनाना चाहते है। वे अपने ब्लॉग को एक premium website या blog की तरह बनाना चाहते हैं ।

Image slider एक premium blogger template की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है ।

जी हां अगर आप अपने blogger में Image Slider लगते हैं तो आपकी blogger वेबसाइट भी एक प्रीमियम वेबसाइट की तरह दिखेगी।

तो दोस्तों अब तो आप सभी जान ही गये होंगे कि Blogger में image slider लगाना क्यों जरूरी है।


How to set image slider in blogger in hindi

हम जब यह जान लेते हैं कि blogger में image slider लगाने से हमारा ब्लॉग एक सुंदर और आकर्षक ब्लॉग बन जायेगा , तब सभी अपने blogger में image slider लगाने के लिए जाते हैं और image slider को गलत तरीके से लगा देते हैं जिससे यह होता है कि हमारे ब्लॉग का लुक अच्छा होने की बजाय और बिगड़ जाता है ।

अतः blogger में image slider को कैसे लगाए यह जानना आवश्यक है ।


Steps of adding image slider in blogger

Blogger में सही ढंग से Image Slider लगाने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा ताकि आपसे image slider लगाने में कोई गलती न हो ।

blogger में Image Slider लगाने के मुख्य दो Steps हैं

  • Layout में image slider के लिए एक section बनाना ।
  • अपने image slider के Code को सही से लगाना ।

Step 1 - Layout में image slider के लिए एक section बनाना

blogger में image slider Add करने का पहला Step लेआउट में एक Html/JavaScript gadget को ऐड करना है ।

इसके लिए अपने blogger में main post के just ऊपर दिए गए Add New Gadget के option पर क्लिक करेंगे ।

इसके बाद आपके स्क्रीन पर सभी blogger गैजेट्स की लिस्ट Popup के रूप में दिखेगी ।

आपको सभी gadgets में से Html/JavaScript वाले gadget पर click करना है ।

और save के button पर क्लिक करना है ।


Step 2 - Image Slider के code को सही से लगाना

लेआउट में Image Slider के लिए अलग से gadget को ऐड करने के बाद उसमे image slider का Code लगाना है कई bloggers यहीं पर गलती कर देते हैं और Image Slider के Code को सही से नही लगा पाते हैं ।

Image slider के कोड को सही ढंग से लगने के लिए आपको image slider वाले gadget [जिसे आपने add किया था ] के दाएं तरफ बने एडिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।

अब आपके screen में एक popup खुलेगा जिसमे दो इनपुट एरिया होंगे।

पहला Title का और दूसरा content का।

आपको title वाला फील्ड खाली छोड़ देना है एवं Content वाले field में अपने image slider के कोड को लिख देना है।

इसके बाद save के ऑप्शन पर click कर देना है।

अब आपके blogger में Image slider लग चुका होगा।

आप अपने blogger को refresh कर के देख सकते हैं।


तो दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में लिख कर जरूर बताएं ।

अगर आपके मन मे कोई सवाल है तो वह भी आप हमसे contact page या comment box में लिखकर पूंछ सकते हैं।

तो चलिए मिलते है एक नई जानकारी के साथ ।

धन्यवाद

आपका मित्र

शुभम शुक्ला

Comments

Popular posts from this blog

Website के लिए Pages कैसे Create करें?

How to set custom theme in blogger in hindi 2021

How to install plugins in wordpress in hindi 2021