How to do seo in web post in hindi 2021

How to get SEO in Post ?

How to do seo of article [Website की Post का SEO कैसे करें?]

हेलो दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग Lets Web Learn पर ।

मैं हूं शुभम शुक्ला एवं आज इस Post में हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपनी Website की Post का SEO कैसे कर सकते हैं

अगर आप अपनी Post का पूरी तरह से SEO करते हैं तो ज्यादा से ज्यादा यही संभावना रहती है कि आपकी Post या Article, Search Result में ऊपर आएगी

कई लोग जब अपनी Website में या Blogger में Post/Article को लिखते हैं तो वह इस तरह से लिखते हैं कि उनका Article या Post बिल्कुल भी SEO Friendly नहीं रहता है इसलिए उनके Article कभी भी Search Engine के Search Result में नहीं show होते हैं

तो आज के इस Blog Post में आपको कुछ ऐसे Tips दूंगा जो आपकी Website के Post के SEO के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है ।

यह Information मैं अपने Personal Experiences से दे रहा हूं क्योंकि मैंने भी इसी Technique को आजमाया है।


do SEO for website
SEO


What is seo [Website SEO क्या है?]

Website का SEO करने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए की SEO क्या है?

किसी भी Website के लिए article को किस प्रकार लिखा जाए कि वह Article ज्यादा से ज्यादा Search Engine में ऊपर दिखे , SEO कहलाता है।

किसी भी पूरी Website में जब SEO किया जाता है तो उसे Website का SEO कहा जाता है जबकि किसी Particular Article या Post में जो SEO किया जाता है उसे Post SEO या Article SEO कहते हैं।


SEO क्यों आवश्यक है?

अधिकांश नए Website या Bloggers के मन में यही सवाल आता है कि SEO क्यों आवश्यक है? अगर हम अपनी Website को SEO से Complete नहीं करते हैं तो क्या हमारी Website Rank नहीं करेगी तो इसका Answer हम आपको बताते हैं।

यदि आप अपनी Website या उसके Article का SEO नहीं करते हैं तब आपके Article और आपकी Website , Google Search Engine या फिर किसी अन्य सर्च इंजन पर Search Result में नहीं Show होगी और अगर Rank भी होती है तो वह बहुत ही नीचे आएगी।

इसलिए Website या Article का SEO करना महत्वपूर्ण होता है।


How to do seo of article [अपने Articles का SEO कैसे करें?]

तो चलिए अब जान लेते हैं कि आप अपनी Website के Articles का SEO कैसे कर सकते हैं?


Important tips for seo [SEO के लिए Important Tips]

अगर आप भी अपनी Website का SEO करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कुछ Tips को फॉलो करें


Important Title को Heading बनाएं

आपको अपने Website के Articles में Main Line और Title को Heading tag के अंदर लिखें जैसे सबसे बड़ी Heading के लिए h1 Tag का उपयोग करें लेकिन सबसे छोटी Heading के लिए h6 Tag का उपयोग करें।

आप अपने Article के सबसे महत्वपूर्ण Title को Major Heading बनायें।

तथा इसी तरह अन्य को Sub Heading या Minor Heading बनाएं।


Small Paragraphs का उपयोग करें

Article को SEO Friendly बनाने के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण होता है कि आप अपने Article में छोटे छोटे Paragraphs का उपयोग करें।


Important Keywords को Bold, Italic एवं Underline करें

आप अपने Post में उपयोग होने वाले Important Keywords एवं Tags को Underline करें और उसे Bold एवं Italic अवश्य करें यह आपके Keyword पर Rank करने में मदद करेगा।


Keyword को दोहराएं

आप जिस की Keywords पर अपने Article को Rank कराना चाहते हैं उस Keyword को कम से कम 2% या 3% लिखें।

जैसे अगर आपका आर्टिकल 1000 शब्दों का है तब आप Keyword को इसके 2% अर्थात 20 बार या 3% अर्थात 30 बार अपने Article में उपयोग करें।


Website में Hyperlinks का उपयोग करेंWeb design basic knowledge in hindi 2021

अपनी Website के Article में किसी अन्य Post का Hyper Link दें।

Website में किसी दूसरे की Website का Link भी अवश्य लगाएं ।


Article में Image का उपयोग करें

अपनी Post या Article के लिए कम से कम एक Image का उपयोग करें।


तो आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं तथा हमें कमेंट करके अभी बताएं कि क्या आप भी अपनी वेबसाइट के लिए जो पोस्ट लिख रहे हैं वह SEO Friendly लिखते हैं या नहीं इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों को साथ भी शेयर करें।


धन्यवाद

आपका मित्र

शुभम शुक्ला।

Comments

Popular posts from this blog

Website के लिए Pages कैसे Create करें?

How to set custom theme in blogger in hindi 2021

How to install plugins in wordpress in hindi 2021