Top 5 best Plugins of wordpress in hindi 2021

Top 5 Best Plugins of WordPress

WordPress के 5 सबसे बेहतरीन Plugin

Hello दोस्तों आपका Welcome है हमारे इस ब्लॉग Lets Web Learn पर ।

मेरा नाम है शुभम शुक्ला और आज मैं आपको Lets Web Learn की इस Post में WordPress के 5 सबसे बेहतरीन Plugins बताने वाला हूं ।

अगर आप भी अपनी Website को Manage करने के लिए WordPress का उपयोग करते हैं तो यह article आपके लिये ही है।

अगर आपने हमारा पिछला Article नहीं पढ़ा है जिसमें हमने बताया है की वर्डप्रेस में प्लुगिन्स कैसे इंस्टॉल करते हैं, तो आप उस Blog को अवश्य पढ़ लें।


Best Plugins in WordPress
WordPress Plugins


Top best wordpress plugin [WordPress के 5 सबसे best Plugins]

तो चलिए अब जानते हैं कि वह कौन से plugin है जो WordPress Website के लिए सबसे उपयोगी हैं?

  • Google Site Kit
  • Rank Math
  • Post View Counter
  • WP Cleaner
  • Ad Inserter.

ऊपर दिए गए सभी 5 नाम WordPress plug-ins के नाम हैं जो WordPress Website को मैनेज करने के लिए बहुत ही उपयोगी होते हैं तो चलिए अब इन्हें Details में जानते हैं।


1. Google Site Kit

अगर आप अपनी WordPress Website में Google AdSense को जोड़ना चाहते हैं तो WordPress का यह Plugin सबसे उपयोगी है।

इस Plugin में आपको Google के सभी Products मिल जाएंगे जिनकी मदद से आप अपनी Website की Testing करते है।

Google Site Kit में आपको Google Search Console, Google Analytics एवं Google AdSense जैसे Products मिलते हैं।

आप अपनी WordPress Website को इस Plugin की मदद से Google Search Console में जोड़ सकते हैं।

इसके साथ साथ अपनी Website की Performance को Google Analytics के हेल्प से आप देख सकते हैं।

अगर आप अपनी Website को Google AdSense से जोड़ना चाहते हैं तो आप यह भी Google Site Kit की मदद से कर सकते हैं।


2. Rank Math

अगर आप अपनी WordPress Website के Articles को Google या किसी अन्य Search Engine में Rank करना चाहते हैं तो यह Plugin आपके बहुत काम आएगा।

क्योंकि यह आपको आपकी Website के Articles को Analyze करके यह बताता है कि इसका SEO Score क्या है, और अभी आपकी Post में क्या क्या कमी है जिस कारण वह पूरी तरह SEO से परिपूर्ण नही है।

किसी भी Website के Articles जितने ज्यादा SEO से भरे होंगे उसके Search Result में Top में Rank करने के उतने ही ज्यादा Chances हैं।

इसलिए आपको अपने Articles का भरपूर SEO करना चाहिए।

जिसके लिए यह Plugin सबसे बढ़िया है।


3. Post View Counter

क्या आपके Website में ज्यादा Traffic आ रहा है लेकिन आपको यह नही पता कि आपके किस Article या Post में कितने Views आ रहे हैं,

तो यह WordPress Plugin आपकी मदद कर सकता है।

यह Plugin आपके WordPress की सभी Post में Views को दिखाता है।

यह अलग अलग Post के लिए अलग अलग Views को दिखाता है इसलिए आप यह आसानी से जान सकते हैं की आपकी किस पोस्ट में कितने Views आये हैं।


4. WP Cleaner

अगर आप अपनी Website में रोजाना कुछ न कुछ Update करते हैं तो आपके WordPress का Cache full हो जाता है, इसलिए आपके द्वारा किये गए Update कभी कभी आपकी Website पर नहीं हो पाते।

यह Plugin आपकी WordPress में Cache को Clear करता है ताकि आपके द्वारा किये गए Updates आपके WordPress Website में सही से हो सकें।


5. Ad Inserter

अगर आपकी Website में AdSense का Approval है या फिर आप किसी अन्य Ad Network का उपयोग करते हैं और अपनी Website में Ads को Place करना चाहते हैं, तो यह Plugin सबसे Best है।

क्योंकि यह Plugin आपको सुविधा देता है आपकी Website में अलग अलग स्थान में Ads को लगाने की।

इसके द्वारा आप जो भी ads लगाएंगे वह सभी Post में Show होंगी।

और आपको Ads place करने में आसानी भी होगी।


इस Post में आपने क्या सीखा?

तो दोस्तों Lets-Web-Learn के इस आर्टिकल में आपने WordPress के 5 सबसे बेहतरीन Plugins के बारे में जाना है। और उन Plugins का क्या use है यह भी जाना ।

तथा इसी से संबंधित कई Information के बारे जाना।


यही आशा करता हूं की आपको Lets Web Learn का यह Article बहुत पसंद आया होगा ।

इसे अपने दोस्तों के साथ भी Share करें और हमारे इस Article में आपको कौन सा WordPress Plugin सबसे उपयोगी लगा यह हमें Comment करके अवश्य बताएं।

धन्यवाद

आपका मित्र

शुभम शुक्ला।

Comments

Popular posts from this blog

Website के लिए Pages कैसे Create करें?

How to set custom theme in blogger in hindi 2021

How to install plugins in wordpress in hindi 2021