How to install plugins in wordpress in hindi 2021

Hello दोस्तों मेरा नाम है शुभम शुक्ला और आपका स्वागत है हमारे इस ब्लॉग पर ।

तो दोस्तो आज हम अपने WordPress उपयोग करने वाले मित्रों के लिए एक शानदार जानकारी लेकर आये हैं।


Install Plugins
WordPress Plugin


How To Install Plugin On WordPress Blog In Hindi

इस blog Article में हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपने WordPress में किसी भी Plugins को कैसे Install कर सकते हैं जिससे कि आपकी WordPress वेबसाइट को न केवल आसानी से चला सकते हैं बल्कि आप अपनी website में Extra features को add कर सकते हैं जिससे कि अगर users आपकी वेबसाइट में आएंगे तो वे आपकी website की तरफ आकर्षित होंगे और आपकी website में बार बार आएंगे और अगर आपकी WordPress website में एडसेंस का अप्रूवल है तो आपकी कमाई भी बढ़ जाएगी।

तो आज की इस post में हम WordPress me plugins kaise install karen की पूरी जानकारी details में समझाऊंगा वह भी एक एक स्टेप्स के साथ।

इसलिए हमारे इस article को पूरा पढें ।


What is plugins in wordpress in hindi

Plugins को Install करने से पहले आपको जान लेना चाहिए कि WordPress plugins क्या है?

दोस्तों Plugins एक प्रकार का सॉफ्टवेयर होता है जो कई programs से मिलकर बना होता है ।

WordPress में plugins वेबसाइट को मैनेज करने की extra facility देती है ।

अलग अलग इस्तेमाल के लिए WordPress Website में कई plugins होते हैं प्रत्येक plugin अलग अलग कार्य को करते हैं।

किसी एक काम के लिए WordPress में एक विशेष plugin को इनस्टॉल करने की आवश्यकता होती है जो निश्चित कार्य को करने के लिए बनाया गया होता है ।

Plugins की मदद से आप अपने Blog को अत्यधिक सुंदर और अत्यधिक आकर्षक बना सकते हैं।

आप बिना coding के भी plugins के द्वारा अपनी वेबसाइट को बेहतर कर सकते हैं ।

अब तो आप यह समझ ही गये होंगे कि WordPress में plugins क्या होते हैं तथा ये किस तरह से हमारी website को बेहतर बनाने में मदद करते हैं।


How to install plugins in wordpress in hindi

यह जानने के बाद कि plugins क्या हैं अब आपको यह बता देते हैं कि plugins को WordPress में कैसे install करते हैं ?

Plugins को WordPress में install करने के लिए हमे कुछ steps को follow करना होगा।


Steps of plugin installation in wordpress in hindi

WordPress में Plugins को Install करने के निम्न स्टेप्स हैं

Step 1 - सबसे पहले अपने WordPress के dashboard में लॉगिन हो जाइए ।

Step 2 - इसके बाद plugins के option पर click करना है और फिर Add New पर क्लिक करना है।

Step 3 - अब ऊपर दाएं तरफ बने search Box पर क्लिक करें और जो भी Plugin आप अपने WordPress में Install करना चाहते हैं उसका नाम लिखिए ।

अब आपकी screen में सभी Plugins जो उस नाम से संबंधित होंगे दिखेंगे।

Step 4 - जो भी plugins install करना है उसके बगल में बने Install के option पर क्लिक करें ।

Step 5 - Install हो जाने के बाद Activate का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।


How to upload plugins in wordpress in hindi

अगर आपने अपने WordPress के लिए कोई plugin अपने कंप्यूटर में रखा है तब आप उसे भी अपने WordPress में अपलोड करके Install कर सकते हैं ।

इसके लिए निम्न steps को फॉलो करें

Step 1 - सबसे पहले Plugins में जाकर Add New पर click करना है।

Step 2 - ऊपर बने Upload के ऑप्शन पर click करें।

और अपना plugin, select करें ।

और ok पर क्लिक करें।

अब आपके WordPress में Plugin इनस्टॉल हो चुका है।

इस आर्टिकल में आपने WordPress में Plugin कैसे install करते हैं सीखा ।

तो मित्रों आपको हमारा WordPress के बारे में यह आर्टिकल कैसा लगा हमें Comment Box में लिख कर अवश्य बताएं ।

अगर आपके मन मे कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे contact form या comment box में लिखकर पूंछ सकते हैं।

तो चलिए मिलते है किसी एक नई जानकारी के साथ ।

धन्यवाद

आपका मित्र

शुभम शुक्ला

Comments

Popular posts from this blog

Website के लिए Pages कैसे Create करें?

How to set custom theme in blogger in hindi 2021