How to earn money from website in hindi 2021

How to earn money from website [वेबसाइट से मनी अर्निंग कैसे करें?]

हेलो फ्रेंड्स आपका स्वागत है हमारे इस ब्लॉग Lets Web Learn पर।

तो दोस्तों आज इस ब्लॉक पर हम आपको बताने वाले हैं कि आप वेबसाइट से पैसा कैसे कमा सकते हैं

अगर आपके पास भी कोई वेबसाइट है तो आप उससे भी पैसा कमा सकते हैं

पैसे कमाने के कई तरीके होते हैं उन सभी को हम इस ब्लॉग में बताएंगे तो Blog को पूरा लास्ट तक पढ़े ताकि आपसे कोई भी तरीका ना छूटे।

तो चलिए आज का हमारा या आर्टिकल शुरू करते हैं


Earn money from website
Earn Money


What is website [Websites क्या होती हैं?]

तो यह जाने से पहले की वेबसाइट से पैसा कैसे कमाए हमें यह जानना आवश्यक है कि वेबसाइट क्या होती है और इसे कैसे बनाया जा सकता है?

Websites कई Webpages का समूह होती है जिन Webpages में इंफॉर्मेशन लिखी होती है अलग-अलग वेब पेज हमें अलग-अलग जानकारी देता है वेबसाइट इन सभी Webpages का समूह कहलाती है।

अधिकांश लोग वेब पेज को नहीं समझ रहे होंगे तो आप यह समझ सकते हैं कि जो आप अपने वेबसाइट के लिए पोस्ट या आर्टिकल लिखते हैं वही Webpage हैं।


How to make website [Website कैसे बनायें?]

इसके बारे में हमने एक आर्टिकल लिखा है आप उसे देख सकते हैं उसकी लिंक नीचे है।

Web Designing क्या है?


How to earn money from website [वेबसाइट से पैसा कैसे कमाएं?]

तो चलिए जानते हैं कि आप अपनी वेबसाइट से पैसा कैसे कमा सकते हैं?

वेबसाइट से अलग-अलग तरीकों से पैसा कमाया जा सकता है जिनमें से जो प्रमुख हैं उनको हम बताने जा रहे हैं ।

वेबसाइट से पैसा कमाने के तरीके निम्नलिखित है-

  • गूगल ऐडसेंस।
  • एफिलिएट मार्केटिंग।
  • ऐड नेटवर्क।
  • सामान बेंच कर।
  • प्रमोशन करके।

ऊपर दिए गए सभी 5 तरीके वेबसाइट से पैसे कमाने के तरीके हैं।


1. How to earn money from google adsense [गूगल ऐडसेंस से पैसा कैसे कमाए]

अगर आप अपनी वेबसाइट को Google AdSense के Approval के लिए कोशिश करते हैं और आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिल जाता है आपकी वेबसाइट पर , तब आप अपनी Website से Google AdSense के द्वारा पैसे कमा सकते हैं।

Google AdSense आपकी Website पर कुछ प्रचारों को लगाएगा तथा उन प्रचारों के बदले आपको कुछ पैसे मिलते हैं।

अगर आप अपने ब्लॉगर में एडसेंस के एड्स को लगाना नहीं जानते तो आप नीचे दिए गए लिंक पर Click करें , क्योंकि हमें इस link के article में Google AdSense Ads Placement को समझाया है।


2. How to earn money from affiliate marketing [एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कैसे कमायें]

अगर आप अपनी वेबसाइट से पैसा कमाना चाहते हैं तो यह Method बहुत उपयोगी है।

आप किसी भी Online Affiliate program को अपनी Website में लगाकर इससे पैसा कमा सकते हैं।


3. How to earn money from ad network [ऐड नेटवर्क से पैसा कैसे कमायें]

अगर आपकी वेबसाइट में एडसेंस का अप्रूवल नहीं मिल रहा है तब भी आप अपनी वेबसाइट में एड्स को लगाकर Money Earning कर सकते हैं।

Google AdSense भी एक type का Ad Network है लेकिन कभी-कभी आपकी Website पर इसका Approval नही मिलता है ।

आज कल बहुत से Ad Network आते हैं जो Website के अप्लाई करते ही Approval दे देते हैं।

आप उन Ad Network का उपयोग करके कुछ पैसे कमा सकते हैं।


4. How to earn money by selling things [ऑनलाइन सामान बेंच कर पैसे कैसे कमायें]

अगर आप अच्छे विक्रेता हैं तो आप ऑनलाइन शॉपिंग की वेबसाइट बनाकर उसमे अपने सामान को बेंच सकते हैं।

यदि आप कोई Software भी बनाये हैं तो आप उसे भी Online बेच सकते हैं।


5. How to earn money from promotion [प्रमोशन करके पैसा कैसे कमायें]

आप अपनी website में दूसरों की Website या यूट्यूब चैनल का प्रमोशन करके उनसे पैसे ले सकते हैं।

अगर आपकी Website में अच्छा Traffic आ रहा है तो आपके पास लोग खुद चलकर प्रमोशन करवाने आएंगे।

बस आपको अपनी Website में इसकी जानकारी देनी है कि आप अपने Website पर Promotion करते हैं।


आपने Lets Web Learn की इस Post से क्या सीखा?

Lets Web Learn कि इस पोस्ट में आपने सीखा कि आप अपनी वेबसाइट से पैसे कैसे कमा सकते हैं?

आज आपने सीखा उन 5 तरीकों के बारे में जिनसे आप वेबसाइट के जरिए पैसा कमा सकते हैं

इस आर्टिकल को अपने मित्रों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और आपको यह आर्टिकल कैसा लगा मैं कमेंट करके जरूर बताएं।


आशा करता हूं या आर्टिकल आपको पसंद आया होगा।

आप इनमें से किस पे करनी को अपनी वेबसाइट से पैसा कमाने के लिए उपयोग करेंगे हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं।


धन्यवाद

आपका मित्र

शुभम शुक्ला।

Comments

Popular posts from this blog

Website के लिए Pages कैसे Create करें?

How to set custom theme in blogger in hindi 2021

How to install plugins in wordpress in hindi 2021