Top 5 Ways Of Increasing YouTube Subscriber in hindi 2021

Top 5 Ways Of Increasing YouTube Subscriber

यूट्यूब में सब्सक्राइबर बढ़ाने के 5 तरीके

हेलो फ्रेंड्स मेरा नाम है शुभम शुक्ला और मैं आपका स्वागत करता हूं हमारे इस ब्लॉग Lets Web Learn पर।

दोस्तों आज हम इस Blog पर आपको बताने वाले हैं कि आप अपने YouTube Channel में Subscribers को कैसे बढ़ा सकते हैं?

क्या आपने भी अपना YouTube Channel बनाया है? और उसमें Subscribers नहीं आ रहे हैं ? और ना ही आपके YouTube पर Videos में Views जा रहे हैं ।

क्या आपको भी अपने YouTube के Subscriber को बढ़ाना है तो Lets Web Learn का यह आर्टिकल आप ही के लिए है। इसे पूरा पढ़ें।

क्योंकि इस Blog Post में हम आपके सभी प्रश्नों का उत्तर बताएंगे।

इस आर्टिकल में हम पांच ऐसे तरीकों के बारे में बताने वाले हैं जिसके द्वारा आप अपने YouTube Channel में Subscribers को बढ़ा सकते हैं।

तो यह आर्टिकल Last तक पूरा पढ़ें जब तक यह खत्म न हो।


Increase Subscriber
Subscriber Increase


YouTube में Subscriber बढ़ाने की आवश्यकता क्यों है ?

जब कई लोग अपना YouTube Channel Start करते हैं तो उनके Subscriber बहुत ही Low होते हैं।

मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि अगर आप अपने YouTube Channel पर Monetization पाना चाहते हैं तो आपके लिए कम से कम 1000 Subscribers का होना जरूरी हैं।

कुछ लोगों के YouTube में तो Subscriber बहुत ही कम होते हैं मतलब कि 1000 से भी कम Subscriber रहते हैं तो उन्हें Subscriber बढ़ाने की सख्त आवश्यकता है।

अब तो आपको पता चल ही गया होगा कि आपके YouTube में Subscribers बढ़ाने की कितनी आवश्यकता है?


YouTube में Subscriber क्या होते हैं? [ what is subscriber in youtube]

YouTube में Subscriber को बढ़ाने से पहले आपको यह जानना आवश्यक है कि Subscriber क्या होते हैं?

Subscriber एक तरह के Followers होते हैं जो कि हमारे YouTube Channel को Follow करते हैं और इसमें Upload होने वाली YouTube Videos को देखते हैं।

वह यूजर जो आपके YouTube Channel को Subscribe करता है वह आपके YouTube Channel का Subscriber कहलाता है।

जब कोई यूजर आपकी YouTube Subscriber को Subscribe कर लेता है तब आपके YouTube Channel पर अपलोड होने वाली सभी Videos की Notification उस यूजर को मिलती हैं और वह यूजर Direct ही आपके YouTube Channel में Upload होने वाली Videos को Notification पर Click करके देख सकता है उसे Search करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

YouTube के Subscribers बढ़ने से आपके Upload होने वाले videos में ज्यादा Views जाते हैं जिससे आपके Monetization की संभावना अधिक हो जाती है।


How to increase subscriber in youtube [YouTube में Subscriber को कैसे बढ़ाएं?]

YouTube में Subscribers को बढ़ाने के 5 तरीकों के बारे में हम इस blog में बताएंगे ।

YouTube Subscribers को Increase करने के 5 Ways निम्नलिखित हैं-


1. Google Ads के द्वारा अपने YouTube Channel का प्रचार करके

आप अपने YouTube Channel का प्रचार Google Ads में कर सकते हैं इसके लिए आपको कुछ पैसों को देना होगा लेकिन अगर आप इसमे अपने YouTube का Advertisement करते हैं तो आपके YouTube Videos में Views आने की ज्यादा संभावना है और आपके Subscribers भी बढ़ जाएंगे।


2. Social Media में अपने YouTube को Share करके।

अगर अपने YouTube पर Subscribers को बढ़ाना चाहते हैं तो आप अपने YouTube Channel को ज्यादा से ज्यादा Social Media में शेयर कीजिए इससे आपके Subscribers बहुत जल्दी ही Increase होंगे एवं आपके Videos पर Views भी आने लगेंगे।


3. Famous YouTube Channels के द्वारा अपने YouTube का promotion करवाकर

आप अपने YouTube का प्रमोशन Popular YouTube Channels के द्वारा करवा कर अपने YouTube Channel में Subscribers को बढ़ा सकते हैं।


4. YouTube पर रोज videos को अपलोड करें।

अगर आप अपने YouTube में रोजाना Videos को अपलोड नहीं करते हैं तो जो आपके YouTube पर जो Subscriber आए हुए हैं वह भी आपके Channel को Unsubscribe करके चले जाएंगे इसलिए अपने YouTube Channel में प्रतिदिन Videos को अपलोड करते रहें ।

इससे अगर आपकी कोई Video चल गई तो आपके Subscribers बहुत जल्द बढ़ेंगे।


5. Websites में अपने YouTube Channel की link लगाएं एवं विज्ञापन दें।

अगर आपने अपने लिए एक Website बनाई है तो आप अपने YouTube Channel का Link या Videos लगाकर अपने वेबसाइट में इसका Promotion कर सकते हैं ।

अगर आपके Website में अच्छे Views जाते हैं तो वह आपकी YouTube पर भी जा सकते हैं और वे आपके YouTube Channel को Subscribe भी कर सकते हैं।


Lets Web Learn पर आपने क्या सीखा?

Letsweblearn की इस Post में अपने सीखा की आप अपने YouTube Channels में Subscribers को कैसे Increase कर सकते हैं? और अपने YouTube Videos में Views को कैसे ला सकते हैं?

तो आशा करता हूं कि आपको यह Post पसंद आई होगी तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ Share करें और हमें Comment में जरूर बताएं कि आपको यह जानकारी कैसी लगी।

धन्यवाद

आपका मित्र

शुभम शुक्ला.

Comments

Popular posts from this blog

Website के लिए Pages कैसे Create करें?

How to install plugins in wordpress in hindi 2021

How to add image slider in blogger in hindi 2021