Top 10 best niche for website in hindi 2021

TOP 10 Best Website Niche in 2021 and 2022

2021 और 2022 में टॉप 10 सर्वश्रेष्ठ वेबसाइट Topics

हेलो दोस्तों मेरा नाम है शुभम शुक्ला और मैं आपका स्वागत करता हूं हमारे ही Blog Lets Web Learn पर।

आज इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं Top 10 सबसे Best Website Niche 2021 एवं 2022 के लिए।

कई लोग जब अपनी Website बनाते हैं तो उन्हें अपनी Website किस Niche के ऊपर या किस Field के बारे में Content लिखना है या नहीं पता होता है।

इसी कारण से वह अपनी Website के लिए एक अच्छा Niche नहीं Choose कर पाते हैं जिससे उनकी website ज्यादा नहीं चल पाती है और वे अपनी Website को चलाना बन्द कर देते हैं।

तो आज हम इस Article को उन्ही सब लोगों के लिए ले कर आए हैं जो एक Website बनाना चाहते हैं पर उन्हें यह नहीं पता होता है कि वह अपनी Website किस Topic के बारे में बनाएं अर्थात किस Niche से Related बनाएं ताकि उनकी Website Success हो सके और उनके Earning भी ज्यादा से ज्यादा हो सके।

तो इस आर्टिकल को पूरा End तक पड़े क्योंकि इस आर्टिकल में हम "Top 10 Best Niche For Adsense Approval" के लिए बताने वाले हैं।


Website Niche
Blog Niche


What is website niche [Website Niche क्या होता है?]

तो यह जानने से पहले की Top 10 Website Niche क्या है ? आपको यह जान लेना आवश्यक है कि Website Niche क्या होते हैं?

तो चलिए जान लेते हैं कि Website Niche क्या होता है?

आपकी वेबसाइट जिस Subject या Field से संबंधित होती है उसमें जिस तरह के Content लिखे जाते हैं वही आपकी Website का Niche कहलाता है।

उदाहरण के लिए अगर आप अपनी Website में Computer से संबंधित Article को Upload करते हैं तो आपकी Website का Niche Computer होगा।

इसी तरह जिस भी फील्ड से संबंधित Article अपनी Website में लिखते हैं वही आपकी Website का Niche कहलाएगा।

अब तो आपको समझ में आ ही गया होगा की Website Niche क्या होता है?


किस प्रकार के Website Niche का Use करना चाहिए?

तो चलिए अब जान लेते हैं कि हमें किस प्रकार के Website Niche का Use करना चाहिए।

तो हमें अपनी Website के Niche निम्नलिखित बिंदुओं के आधार पर Choose करना चाहिए-

  • जो ज्यादा से ज्यादा Search हो।
  • जो Trending Topic हो।
  • जिसमें ज्यादा CPC हो।
  • जिसके बारे में हम अपनी Website पर आसानी से Article लिख सकें।
  • जिस क्षेत्र के बारे में हमें knowledge हो या जिसके बारे में हम पढ़कर article लिख सकें।

ऊपर दिए गए सभी बिंदुओं के आधार पर हमें एक अच्छा सा Website Niche Choose करना चाहिए ताकि हमारी Website अधिक समय के लिए हो और हम उसमें आसानी से अपने Article को लिख सकें।

तब आप समझ गए होंगे कि आप को किस प्रकार का Website Niche Select करना चाहिए ।


Top 10 best website niche [10 सबसे Best Website Niche कौन कौन से हैं?]

तो Website Niche के बारे में जानने के बाद अब आपको हम बताते हैं कि 10 सबसे अच्छे Website Niche कौन-कौन से हैं?

  • Health
  • Insurance
  • Education
  • Web Designing
  • Computer
  • Programming
  • Gk
  • News
  • Blogging
  • Software Tutorial

ऊपर दिए गए Top 10 Website Niches में से किसी एक को ही आप Select करें तो आप अपनी Website में ज्यादा अच्छे से काम कर सकते हैं। आपका Interest जिस भी फील्ड में हो और जिस भी Topic के बारे में आप लिख पाए उसी वाले Website Niche को Select करें।


इस आर्टिकल में आपने क्या सीखा?

LetsWebLearn के इस Blog Article में आपने सीखा की Website Niche क्या होता है?

हमें किस प्रकार के Website Niche को Select करना चाहिए? 10 सबसे Best Website Niche कौन कौन से हैं?

इत्यादि के बारे में आपने सीखा।



तो आशा करता हूं कि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा।

Lets Web Learn का यह Article आपको कैसा लगा यह हमें Comment करके बताएं और हमें यह भी बताएं कि आपको सबसे अच्छा Website Niche कौन सा लगा।

अगर आपको यह Blog Post अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ Share करें ताकि उन्हें भी अपनी Website के लिए Website Niche चुनने में कोई भी दिक्कत ना हो।

अगर आप हमसे कोई भी सवाल पूछना चाहते हैं तो हमारे Contact Us Page की मदद लें सकते हैं।

धन्यवाद

आपका मित्र

शुभम शुक्ला।

Comments

Popular posts from this blog

Website के लिए Pages कैसे Create करें?

How to set custom theme in blogger in hindi 2021

How to install plugins in wordpress in hindi 2021